Breaking News

सपाजनों ने मण्डल कमीशन के अध्यक्ष बीपी का मनाया 101वां जन्मदिन

# सपाजनों ने मण्डल कमीशन के अध्यक्ष बीपी का मनाया 101वां जन्मदिन
जौनपुर। सामाजिक न्याय क्रान्ति के अग्रदूत, मण्डल कमीशन के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मण्डल का रविवार को 101वां जन्मदिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। इसके पहले सपा लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत यादव के नेतृत्व में नगर के जेसीज चौराहे के पास समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुये। यहां से जुलूस निकाला गया जो जेसीज चौराहा, रोडवेज, कचहरी रोड होते हुये कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में पहुंचकर समाप्त हो गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्व. मण्डल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् पूर्व कैबिनेट मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नरायण राय, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, डा. अवधनाथ पाल, राज नरायन बिन्द सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज यादव, आनन्द गुप्ता, रिंकू यादव, मनोज प्रजापति, सर्वेश यादव, अंकज यादव, अंकित समाजवादी, सूरज मौर्या, नितिन, संदीप, उमेश यादव, रोहित, विनय सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हिसाममुद्दीन शाह ने किया।

No comments