इमाम हुसैन ने मानवता की रक्षा के लिये शहादत दीः मौलाना
# इमाम हुसैन ने मानवता की रक्षा के लिये शहादत दीः मौलाना
जौनपुर। नगर के बलुआ घाट स्थित मोहम्मद अली के इमामबाड़े में मरहूम शेख अनवार हसन के 40वें की मजलिस को खेताब करते हुये रूड़की हरिद्वार उत्तराखण्ड से आये मौलाना गुलाम अली खान ने कहा कि माह-ए-मोहर्रम शुरू होने में बस कुछ दिन ही बचा है। अजादार अपने मौला की आमद की मेजबानी की लिये तैयारी में जुट गये हैं। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ कुर्बानी देकर इस्लाम को परवान चढ़ाया था। आज पूरी दुनिया में इमाम हुसैन का गम मनाया जाता है, क्योंकि उन्होंने पूरी इंसानियत को बचाने के लिये शहादत दी। इसके पहले सोजख्वानी सैय्यद गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा जबकि पेशखानी शोला जौनपुरी, शोहरत जौनपुरी, सैय्यद नादिर अली और नौहाख्वानी अंजुमन गुलशने इस्लाम ने मातम व नौहे खान तनवीर जौनपुरी ने पढ़ा। इस अवसर तमाम लोग मौजूद थे। अन्त में मोहम्मद हैदर व पत्रकार सै. हसनैन कमर दीपू ने सभी के प्रति आभार जताया।
No comments