योग शिविर में भाग लेने को घर-घर पहुंचाया जा रहा आमंत्रण पत्र
# योग शिविर में भाग लेने को घर-घर पहुंचाया जा रहा आमंत्रण पत्र
जौनपुर। महिलाएं किसी भी परिवार के स्वास्थ्य की केन्द्र बिन्दु होती हैं जिनका स्वस्थ व खुशहाल रहना हर दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। उक्त बातें महिला पतंजलि योग समिति की महामंत्री डा. धर्मशीला गुप्ता द्वारा महिलाओं के लिये रसूलाबाद में आगामी 6 से 30 सितम्बर तक सुबह एवं सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित होने वाले विशेष योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के लिये घर-घर जाकर जन-जन को शिविर में प्रतिभाग करने के लिये निमंत्रण देने के दौरान कही। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी ममता भट्ट, अंजुम श्रीवास्तव, अनीता साहू, प्रीति श्रीवास्तव, कविता कश्यप, सोनम साहू, उषा साहू सहित तमाम साधक उपस्थित रहे।
No comments