Breaking News

शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया की टीम ने स्मृति दिवस पर किया पौधरोपण

# शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया की टीम ने स्मृति दिवस पर किया पौधरोपण
जौनपुर। शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया की जनपद इकाई द्वारा खेजड़ली बलिदान स्मृति दिवस पर विश्व वृक्ष दिवस नेटवर्क के तहत जनपद के राजा बाजार क्षेत्र में संचालित पीडीपी स्कूल मानापुर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम प्रधान गया प्रसाद पाल ने किया जिसके बाद 5 पौधे लगाकर पंचवटी का रोपण किया गया। इस मौके पर शेफर्ड टाइगर फोर्स इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल ने वृक्ष के महत्व को बताया। साथ ही बताया कि जीवन में हम सब लोगों के लिये वृक्ष कितना उपयोगी है। इसके बिना हम सभी लोग जीवन नहीं जी सकते हैं, क्योंकि पेड़-पौधों से हमें आक्सीजन प्राप्त होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी लोग अपने जीवन में कम से कम 5 से 10 पौधे जरूर लगायें। इसी क्रम में एसटीएफ के राष्ट्रीय संयोजक गड़रिया विनय पाल ने कहा कि पेड़-पौधे के बिना हम सबका जीवन में कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिये हम सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ लगायें जिससे प्रकृति को बचाया जा सके, क्योंकि दिन-प्रतिदिन जंगल को काटकर समाप्त किया जा रहा है। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश पाल पूर्व प्रधान, राम पूजन पाल प्रबंधक, पवन पाल जिला उपाध्यक्ष, पंकज पाल ब्लाक मीडिया प्रभारी, फूलचन्द्र पाल, डिम्पल पाल, शोभनाथ पाल, वीरेन्द्र पाल पैरा कमाण्डो, श्याम लाल पाल अध्यापक, आकाश शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments