श्री गणपति पूजा महासमिति का 16वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
# श्री गणपति पूजा महासमिति का 16वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का 16वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हो गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र यादव ललई विधायक शाहगंज, कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं इस्तकबाल कुरैशी संरक्षक रामलीला कमेटी नदेसर ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर जहां मंचासीन अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त किया, वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में पूजन समितियों के अलावा निर्णायक मण्डल, संरक्षक मण्डल, समाजसेवियों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले पूजन समितियों में पूजन पण्डाल में श्री नव युवक गणेश उत्सव रसूलाबाद प्रथम, श्री गणेश मित्र मण्डल रसूलाबाद द्वितीय एवं श्री युवा बाल्मिकी संस्था मखदूम शाह अढ़न तृतीय रहे। ग्रामीणांचल में पूजा पण्डाल में श्री सार्वजनिक गणेश उत्सव पूजा समिति गौराबादशाहपुर प्रथम रहा। शोभायात्रा में क्रमशः श्री शिवशक्ति बाल गणेश संस्था ईशापुर प्रथम, श्री जय महाराष्ट्रा गणेश मण्डल ताड़तला द्वितीय, श्री संकट मोचन गणपति पूजा संस्था रूहट्टा तृतीय रहे। दैनिक मार्ग सजावट में श्री बाल गणेश संस्था सुल्तानपुर शकरमण्डी, अनुशासन में श्री हर हर महादेव गणेश पूजनोत्सव कजगांव रोड व श्री गणपति पूजा शिव गोमती संस्था तूतीपुर रहे तो विशेष पुरस्कार में श्री नवयुगल गणेश महोत्सव संस्था हुसेनाबाद, श्री गणेश बाल समिति दिलाजाक, श्री नवयुवक मंगल दल समिति नैपुरवा, श्री विनायकम गणेश पूजनोत्सव सिटी स्टेशन रहे। इस दौरान कोरियोग्राफर सलमान शेख एवं दीपक जावा की कृष्ण सुदामा की प्रस्तुति ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर अवधेश चतुर्वेदी, अरशद कुरैशी, नवीन सिंह, सोम वर्मा, विशाल खत्री, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, ललित यादव, रवि मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल, नीरज शाह, अमर सेठ, मनोज मौर्या, चन्द्रशेखर निषाद, अंकज यादव, प्रिन्स सेठ, शमशेर कुरैशी, प्रदीप यादव, मुकेश साहू आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने कया तो सभी के प्रति आभार संजय जाण्डवानी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट एवं दयाराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
No comments