जानलेवा हमले के आरोपितों को पकड़ने में पुलिस विफल
# जानलेवा हमले के आरोपितों को पकड़ने में पुलिस विफल
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के घुरहूपुर गांव में सनी पाठक को गांव के ही दबंगों ने इस कदर पिटाई कर दी कि वह चलने-फिरने लायक नहीं रहा। इतना ही नहीं, उसके घर में बंद कर दिया गया। हालांकि सूचना पर पहुंचे कोतवाल बिन्द कुमार ने काफी मशक्कत के बाद पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया लेकिन घटना के लगभग 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी। वहीं पीड़ित का कहना है कि आरोपी अभी भी खुलेआम तमंचा लेकर टहल रहे हैं जो सुलह करने के लिये रोजाना धमका भी रहे है। इस बाबत पूछे जाने पर केराकत कोतवाल बिन्द कुमार का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इन दिनों त्योहार का मौसम होने की वजह से अभी तक गिरफ्तारी नही हो पायी।
No comments