गीतांजलि का 48वां ऋतु अभिनन्दन, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
# गीतांजलि का 48वां ऋतु अभिनन्दन, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
जौनपुर। सामाजिक संस्था गीतांजलि का 48वां ऋतु अभिनन्दन, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह मां अचला देवी घाट पर सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि सरदार सिंह सामाजिक चिंतक व सचेतक एवं विशिष्ट अतिथि डा. मंजू पासवान समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान रहे। संरक्षक कामता प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के रचयिता नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। समारोह के प्रथम चरण में अतिथियों ने अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक गौतम सोनी एवं महासचिव डा. ब्रह्मेश शुक्ल सहित नवचयनित महासचिव विवेक प्रताप सेठी को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। द्वितीय चरण में वर्ष 2019 व 2020 के चयनित अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक गौतम सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मेश शुक्ला, डा. रूप नरायन माली, नीरज शाह, कोषाध्यक्ष गणेश साहू, महासचिव विवेक प्रताप सेठी, सचिव अशोक सोनी, अमन सहगल, पवन सोनी, क्रीड़ा सचिव धर्मेन्द्र सेठ, आनन्द यादव, प्रगति एवं विकास सचिव राजन सोनी, पवन सोनी, सूचना एवं प्रसारण सचिव मनोज विश्वकर्मा, प्रेम दर्शन विश्वकर्मा, सांस्कृतिक सचिव राजीव केशरी, धीरज सेठ, श्रम सचिव रजनीश साहू, वैभव कसौधन, सम्पत्ति सचिव विवेक साहू, लवकुश सेठ, लेखा परीक्षक धर्मसेन सेठ, अमरनाथ मोदनवाल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। तृतीय चरण में सामाजिक एवं रचनात्मक क्षेत्रों में सराहनीय योगदान हेतु विद्या शंकर प्रजापति लेखक एवं गीतकार, सुनीता कुशवाहा सांस्कृतिक अध्यापिका दिव्यांग विद्यालय, दण्डवत यात्रा के संस्थापक सत्य नारायण केसरी, स्मृतिशेष स्वतंत्र शर्मा के पुत्र राम शर्मा एवं अनिल वर्मा पर्यावरण प्रहरी को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियांे का स्वागत अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव एवं लोगों के आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक गौतम सोनी ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रदेव विक्रम ने किया। इस अवसर पर डा. पीसी विश्वकर्मा, डा. रजनीकांत द्विवेदी, अवनीन्द्र तिवारी, राधेरमण जायसवाल, रवि मिंगलानी, संजय सेठ, विजय सिंह बागी, मधुसूदन बैंकर, शशांक सिंह, अनिल साहू, ज्ञान जायसवाल, विरेन्द्र प्रधान, गोपाल विश्वकर्मा, अमरनाथ गुप्त, उत्कर्ष शाह, उद्भव शाह, राम नारायण सेठ आदि उपस्थित रहे।
No comments