Breaking News

ट्रेन से 20 पशुओं की हुई मौत, बड़ा हादसा होने से बचा

# ट्रेन से 20 पशुओं की हुई मौत, बड़ा हादसा होने से बचा
जेसीबी से केबल कटी तो क्लैम्पिंग व मेमो से चल रहीं ट्रेनें
जौनपुर। जौनपुर-वाराणसी रेलखण्ड पर स्थित त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 20 पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं केबिल कटने से सिग्नल भी खराब हो गया जिसकी वजह से उक्त मार्ग से निकलने वाले ट्रेनों को क्लेम्पिंग व मेमो से चलाया जा रहा है। ट्रेन सहित इंजन में तमाम शव फंस गये लेकिन संयोग अच्छा रहा कि बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। घटना की जानकारी होते ही रेलवे व पुलिस विभाग में खलबली मच गयी। पास के 26 एसी (डिंगुरपुर रेलवे क्रासिगं) के गेटमैन बीपेश कुमार ने बताया कि रात को लगभग 10 बजे बरौनी से गोंदिया जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 15231 इस फाटक से गुजरी और करीब 150 मीटर की दूरी पर त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन के नजदीक मवेशियों के बड़े झुण्ड से टकरा गयी। अनुमान है कि किसी ने मवेशियों को जुटाया और यहां लाकर घेराबंदी करके सभी पशुओं को रेलवे ट्रैक पर हांक दिया जिसकी चपेट में आने से 20 मवेशियों की मौत हो गयी। गुरूवार की सुबह रेलवे लाइन के आस-पास बुरी तरह जख्मी कुछ मवेशी पड़ेथे। वहीं इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई पशु चिकित्सक सुबह तक मौके पर नहीं पहुंचा। मवेशियों का शव ट्रेन के इंजन में बुरी तरह फंस गया जिसे निकालने में करीब 45 मिनट लगा जिसके बाद ट्रेन आगे की तरफ रवाना हुई। सूचना पाकर जीआरपी का क्षेत्र होने के बावजूद रात को ही क्षेत्राधिकारी केराकत व थानाध्यक्ष जलालपुर विनय प्रकाश सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलवाकर मवेशियों के शव को रेलवे लाइन के आस-पास दफनवा दिया। यह काम सुबह करीब 8 बजे तक चला। स्टेशन मास्टर त्रिलोचन महादेव सतीश कुमार ने बताया कि मवेशियों के शवों को दफन करते समय जेसीबी ने सिग्नल के केबल को काट दिया जिसकी वजह सिग्नल गिरना और उठना बंद हो गया। ट्रेन को दक्षिण में रेलवे स्टेशन व उत्तर में सिग्नल के पास मेमो देकर चलवाया जा रहा है।

No comments