थानाध्यक्ष बरसठी ने बस चालक को पीटा, वीडियो वायरल
# थानाध्यक्ष बरसठी ने बस चालक को पीटा, वीडियो वायरल
जौनपुर। पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में आ गयी। सरेराह दरोगा ने एक बस चालक को सरे बाजार में कई थप्पड़ मारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बरसठी विरेन्द्र बरवार अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। किसान इण्टर कालेज रसूलहा के पास पहुंचे कि तभी बस को ओवरटेक करने का प्रयास किये लेकिन बस चालक द्वारा पास न मिलने पर वह तिलमिला उठे। इसके बाद आगे दौड़ाकर बस को बाजार में रोक लिये और चालक विनय तिवारी व परिचालक उदय शंकर को बस से नीचे उतरवाकर पिटाई कर दिये। यह घटना देख बाजार के लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। पिटाई की घटना से मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष के प्रति नाराजगी जतायी। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसको लेकर लोग थानेदार को भला-बुरा कह रहे हैं।
No comments