Breaking News

श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल का वार्षिकोत्सव 22 को

# श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल का वार्षिकोत्सव 22 को
जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल (भुर्जी) उत्थान समिति की बैठक नगर के बदलापुर पड़ाव स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरविन्द भोजवाल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर आगामी 22 सितम्बर को होने वाले वार्षिकोत्सव की रूप-रेखा तय की गयी। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि इस बार का उत्सव जमालापुर में मंगला प्रसाद भोजवाल के सहयोग से होगा। उक्त आयोजन इमीनेन्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में 22 सितम्बर को प्रातः 9 से सायं 3 बजे तक चलेगा। बैठक में अभिलाष भोजवाल, अजय देवा, वीरेन्द्र कुमार, मंगला प्रसाद, विष्णु, सुनील साव, अनिल कुमार, शशांक भोजवाल, विमल कुमार, वेद प्रकाश, पारसनाथ, डब्लू कुमार, माता प्रसाद भोजवाल, दयाराम गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments