25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

# 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
जौनपुर। जन-जन तक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुँचाकर स्वस्थ और खुशहाल बनाने के उद्देश्य के तहत सेवईनाला स्थित सीएल पब्लिक स्कूल में आयोजित 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फिट इण्डिया मिशन की शुरुआत आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। आज सम्पूर्ण फिटनेस का मूल आधार अष्टांग योग ही है। जिसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का नियमित और निरन्तर अभ्यास किसी भी व्यक्ति को सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ रख सकता है। उन्होंने बताया कि दो दर्जन से अधिक साधकों को विभिन्न आयु वर्ग के साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन, व्यायाम व प्राणायामों के साथ ध्यान और आहार-विहार चिकित्सा के विविध आयामों का प्रशिक्षण दिया गया है। जो पूरे धर्मापुर ब्लाक को योग से आच्छादित करनें हेतु निःशुल्क योग की कक्षाओं को संचालित करेंगे। इस मौके पर आयोजक धर्मेन्द्र यादव, राकेश विश्वकर्मा, डा. तरुण कुमार, डा. सुनील यादव, डा. वीके शर्मा, मनीष, विनय, अमन, जितेन्द्र गौतम आदि उपस्थित रहे।
No comments