Breaking News

राज्यपाल ने बेस्ट कोच के लिए शकील अहमद को किया सम्मानित

राजभवन लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में बेस्ट कोच वुशु के लिए शकील अहमद को सम्मानित करतीं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, साथ में पूविवि के कुलपति प्रो. राजाराम यादव।
# राज्यपाल ने बेस्ट कोच के लिए शकील अहमद को किया सम्मानित
जौनपुर। राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में प्रदेश के राज्यपाल एवं विवि के कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने बेस्ट कोच वुशु के लिए शकील अहमद को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने पूविवि के 104 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक और कुल 31 टीम प्रशिक्षक व टीम प्रबंधक को सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्यपाल एवं विवि के कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि अगर हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तभी भारत विश्व गुरू बनेगा। कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव ने कहा कि खिलाड़ी युवाओं का प्रेरणा स्तम्भ होता है। जिन्दगी बदलने के लिये सहर्ष संघर्ष करना पड़ता है। बेस्ट कोच के लिए सम्मानित शकील अहमद ने इसका श्रेय पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश वुशु संघ को दिया है।

No comments