मच्छरदानी वितरण एवं पौधरोपण तपोस्थली पर 28 को
# मच्छरदानी वितरण एवं पौधरोपण तपोस्थली पर 28 को
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा द्वारा अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 420वें प्राकट्य दिवस की पूर्व सन्ध्या पर एक कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन 28 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से डोभी क्षेत्र के तरांव भुड़ली एवं बाबा कीनाराम तपोस्थली हरिहरपुर चन्दवक में होगा। उक्त अवसर पर बच्चों, असहायों वृद्धों के बीच मच्छरदानी बांटने के साथ ही पौधरोपण किया जायेगा। इस आशय की जानकारी श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा के मीडिया प्रभारी अश्वनी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments