राज भवन में सम्मानित होने वाले पूविवि के खिलाड़ी किये गये रवाना
# राज भवन में सम्मानित होने वाले पूविवि के खिलाड़ी किये गये रवाना
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन सुनिश्चित है। इसी को लेकर मंगलवार को पूविवि के खिलाड़ी लखनऊ के लिये रवाना हुये। सरस्वती सदन के सामने खिलाड़ियों की बस को पूविवि के कुलसचिव सुजीत जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर खेल सचिव डा. आलोक सिंह, डा. वीरेन्द्र विक्रम यादव, डा. मनोज मिश्र, डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. केएस तोमर, डा. प्रशांत राय, एमएम भट्ट, संजय श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, अशोक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस दौरान बताया गया कि सम्मानित होने वाली टीम एवं खिलाड़ियों में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय हाकी पुरूष प्रतियोगता की प्रथम टीम, हैण्डबाल महिला प्रतियोगिता की प्रथम टीम, सिक्स ए साइड क्रिकेट महिला की प्रथम टीम, फाइव साइड हाकी महिला की प्रथम टीम, फाइव साइड हाकी पुरूष की तृतीय टीम, सिक्स ए साइड क्रिकेट पुरूष की तृतीय टीम, तीरंदाजी पुरूष (टीम इवेन्ट) की द्वितीय स्थान वाली टीम, वेट लिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजीक में प्रथम आयी गौरी पाण्डेय व तृतीय राव बिलाल, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय पावर लिफ्टिंग में तृतीय आये दिलशाद हुशैन, किक बाक्सिंग (पुरूष एवं महिला) के मो. अब्दुल सलाम, रेहान खान, अजहर खान, पूजा श्री, रचना कुमारी, सत्येन्द्र कुमार, नम्रता, वुशू (पुरूष) के शिवराम शेठी, प्रियांशु गुप्ता, सुनील यादव, अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय क्वान की डो (पुरूष एवं महिला) के सत्यम श्रीवास्तव, सरन वी., ओम प्रकाश गुप्ता, संदिपिका रावत, ओम प्रकाश गुप्ता, तीरंदाजी के रोहित सिंह, मो. इमरान, अजीत गुप्ता, जिम्नास्टिक के सौरभ शर्मा, ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के सतीश गौतम, संतोष कुमार एवं अंकुल त्रिवेदी हैं।
No comments