Breaking News

पंजाब में एनसीपी बनी चैम्पियन, जौनपुर में जतायी गयी खुशी

# पंजाब में एनसीपी बनी चैम्पियन, जौनपुर में जतायी गयी खुशी
जौनपुर। पंजाब प्रान्त के पटियाला में आयोजित बैडमिण्टन प्रतियोगिता में जौनपुर के शुभम यादव सहित उनकी टीम ने खिताब जीत करके जनपद के साथ पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी को लेकर वरिष्ठ प्रदेशस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू के नेतृत्व में खुशी जताते हुये सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया। श्री साहू ने बताया कि पंजाबी विश्वविद्यालय के इण्टर कालेज में चले 3 दिन के खेल मुकाबले में नेशनल कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन की टीम ने जीत का परचम लहराया। श्री साहू के अनुसार टीम के कोच सुरेश व गुरूनाल का कहना है कि यह टीम नार्थ जोन में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल जीती है। इस टीम के खिलाड़ी शुभम यादव, कपिल चौधरी, निशान सिंह अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाये हैं जो भविष्य में दिलाते रहेंगे। वहीं टीम के खिलाड़ी कपिल चौधरी व शुभम यादव का कहना है कि बैडमिण्टन कोच सुरेश हर समय उनके साथ खड़े थे। श्री साहू ने बताया कि उपरोक्त टीम इसके पहले भी कई जगहों पर चैम्पियन बनी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुये प्रशिक्षक सुरेश व गुरूनाल के प्रति आभार जताया।

No comments