Breaking News

# पशुपालकों को मिलेगा प्रति गोवंश 30 रूपयेः डा. वीरेन्द्र

# पशुपालकों को मिलेगा प्रति गोवंश 30 रूपयेः डा. वीरेन्द्र
जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शासनादेश द्वारा वर्तमान व भविष्य में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित एवं संचालित विभिन्न प्रकार के गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित बेसहारा गोवंशों को स्थापित प्रक्रिया द्वारा इच्छुक कृषकों, पशुपालकों सहित अन्य व्यक्तियों को सुपुर्द किये जाने की योजना प्रख्यापित की गयी है। योजनान्तर्गत जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी जनपद में ऐसे इच्छुक कृषकों, पशुपालकों सहित अन्य व्यक्तियों को चिन्हित करायेंगे जो निराश्रित गोवंश को पालने हेतु तैयार हैं। ऐसे व्यक्तियों को 30 रूपये प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि सम्बन्धित के बैंक खाते में प्रतिमाह डीबीटी प्रक्रिया द्वारा हस्तान्तरित की जायेगी।

No comments