Breaking News

महर्षि यमदग्नि के तपोस्थली पर 5 दिवसीय योग शिविर शुरू

# महर्षि यमदग्नि के तपोस्थली पर 5 दिवसीय योग शिविर शुरू
जौनपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के आह्वान पर महर्षि यमदग्नि के तपोस्थली जमैथा में रविवार से 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। जनपद के इस ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल पर आयोजित शिविर में जुटे तमाम योग साधकों को डा. ध्रुवराज योगी जिला मंत्री पतंजलि योग समिति जौनपुर व डा. हेमन्त योगी जिला प्रभारी युवा भारत जौनपुर ने तमाम योग, आसन, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराते हुये उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments