जेसीआई शाहगंज शक्ति ने किया टैलेंट सर्च कार्यक्रम
# जेसीआई शाहगंज शक्ति ने किया टैलेंट सर्च कार्यक्रम
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति ने नगर बालिका इण्टर कालेज में एनलाटियर्स नेशनल लेवल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन किया जहां लगभल 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर कालेज की प्रधानाचार्य डा. किरण यादव ने प्रतियोगिता के आयोजक जेसीआई शाहगंज शक्ति की टीम की तारीफ किया। साथ ही कहा कि छात्राओं के लिये यह आयोजन अनुभव की शुरूआत है। छात्राओं के लिये आगे की प्रतियोगिताओं के लिये यह लाभप्रद है। संस्थाध्यक्ष डा. मौलश्री चित्रवंशी ने कहा कि यह परीक्षा पूरे भारत में मेधावी बच्चों के लिये आयोजित किया गया है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को जेसीआई इंडिया द्वारा छात्रवृत्ति दी जायेगी। इस अवसर पर शुभलक्ष्मी, उषा अग्रहरी, रीता जायसवाल, रीता सोनी, जेजे अध्यक्ष डा. प्रज्ञा चित्रवंशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments