बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान का अशोक सिंह ने किया शुभारम्भ
# बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान का अशोक सिंह ने किया शुभारम्भ
जौनपुर। जहरा बेटी स्वाभिमान वेलफेयर सोसाइटी, जहरा फाउण्डेशन व निःशुल्क जहरा कोचिंग सेण्टर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के तारापुर निकट समर्पित अस्पताल में बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीन डा. पीसी विश्वकर्मा ने किया जहां मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह रहे। श्री सिंह ने फीता काटकर अभियान का शुभारम्भ किया जिसके बाद भ्रमणोपरांत अभियान में शामिल लोग सेण्टर पहुंचे। इस मौके पर संजय सोनी, अनिल यादव, शैलेन्द्र निषाद, राजमणि, इमरान सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान सोसाइटी ने निःशुल्क स्कूल के भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जिसकी बुनियाद समाजसेवी अशोक सिंह ने रखी। साथ ही आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में अपने ट्रस्ट के माध्यम से करवाऊंगा। अन्त में अध्यक्ष रजिया सुल्ताना, रूखसार, फरहत ने संयुक्त रूप से सभी का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जफर मसूद, नसीर खान, सैफ अली, सलीम खान, रेशमा खान, निगहत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments