Breaking News

जेसीआई शाहगंज सिटी ने करायी मटकी फोड़ प्रतियोगिता

# जेसीआई शाहगंज सिटी ने करायी मटकी फोड़ प्रतियोगिता
युवा मानस समिति विजेता, बजरंग दल द्वितीय व पुराना चौक तृतीय
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्थानीय नगर के पुराना चौक में आयोजित प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र की 5 टीमों ने हिस्सा लिया जहां सबसे कम समय में मटकी फोड़ करके युवा मानस समिति ने खिताब जीता। वहीं बजरंग दल की टीम बड़े मामूली अंतर से पिछड़ गयी जो दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा पुराना चौक की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीम को ट्राफी सहित 5100 रूपये नगद का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष रामजी अग्रहरि ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष गीता जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि रामलीला समिति के अध्यक्ष व जेसीआई के पूर्व मण्डलाध्यक्ष रूपेश जायसवाल और रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल रहे जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता दो चक्र में हुआ जहां पहले चक्र में मटकी तक न पहुंच पाने वाली टीम क्रेजी ब्यायज और फाइट क्लब जिम के बीच अलग मुकाबला कराया गया जिसमें क्रेजी ब्यायज ने कम समय में मटकी तक पहुंचकर 1100 रूपये का सांत्वना पुरस्कार जीता। इसके बाद फाइनल में युवा मानस समिति की टीम ने पहले चक्र में 7 सेकेण्ड का सुधार किया और खिताब जीत लिया। बजरंग दल टीम के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुये दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रविकांत जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि और रविन्द्र दुबे ने संयुक्त रूप से किया जबकि रेफरी की भूमिका दीपक जायसवाल ने निभायी। अन्त में कार्यक्रम संयोजक विकास साहू ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, मनीष बरनवाल, निर्भय, गौरव, ज्ञानेन्द्र, आशीष जायसवाल, आशीष, प्रीतम, देवी प्रसाद, सूफियान अंसारी, अश्विनी अग्रहरि, रंजीत साहू, आलोक गुप्ता, सर्वेश चौरसिया, डा. तारिक शेख, सचिन वर्मा, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments