मूर्ति विसर्जन के दौरान विद्युत करेंट से एक मरा, तीन झुलसे
# मूर्ति विसर्जन के दौरान विद्युत करेंट से एक मरा, तीन झुलसे
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बशारतपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोग झुलस गये। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया जहां एक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य का उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उचौरा गांव की सोनकर बस्ती के लोग श्रीकृष्ण की मूर्ति का पूजन हेतु स्थापना किये थे। रविवार को श्री कृष्ण की मूर्ति को प्रवाहित करने के लिये ट्रैक्टर पर सवार होकर बाजे-गाजे के साथ गांव के युवक गोमती नदी के छंूछे घाट जा रहे थे। ट्रैक्टर पर सवार लोग रास्ते में जगह-जगह पड़ रहे विद्युत तार को बांस के सहारे उठाते चल रहे थे। ट्रैक्टर माधवगंज बशारतपुर गांव के पास पहुची कि तभी सामने 11 हजार विद्युत तार को उठाने में तार ट्रैक्टर पर लगाये गये लोहे के खम्भे से छू गया। इस हादसे में अमित सोनकर 22 वर्ष, प्रमोद सोनकर 20 वर्ष, डब्लू सोनकर 40 वर्ष एवं डब्लू का पुत्र रोहन 7 वर्ष गम्भीर रूप से झुलस गये। मौके पर मौजूद लोग पुलिस को सूचना देते हुये सभी झुलसे लोगों को पास स्थित एक डाक्टर को दिखाये जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दिया। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां अमित सोनकर की मौत हो गयी जबकि अन्य का उपचार चल रहा है। घायलों को जिला अस्पताल देखने पहुंचे आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि एवं उपजिलाधिकारी सदर ने चिकित्सकों से बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया। उधर सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष बक्सा शशि चन्द्र चौधरी मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
No comments