कहीं हुआ भण्डारा तो कहीं चला भजन-कीर्तन
# कहीं हुआ भण्डारा तो कहीं चला भजन-कीर्तन
जौनपुर। शाहगंज नगर सहित ग्रामीणांचलों में बीती रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी जहां कहीं भण्डारा किया गया तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। हिन्दू एकता संगठन द्वारा बाल श्रीकृष्ण जन्माष्मी पर नगर के पुरानी बाजार में विशाल भण्डारा किया गया जहां तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर घनश्याम मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, दिलीप मौर्य, श्रीचन्द्र, दीपचन्द्र, विनोद मौर्य, फूलचन्द्र, अनिल यादव, संतोष मौर्य, अविनाश, सूर्य प्रताप, शक्ति मौर्य, विरेन्द्र कुमार, महेन्द्र मौर्य, राजीव श्रीवास्तव, राजकुमार चौधरी, जय प्रकाश विश्वकर्मा, वेद प्रकाश, प्रदीप विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं पुरानी बाजार भादी में जय महाकाल ग्रुप की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी। इस दौरान भजन-कीर्तन एवं जयकारे से पूरा वातावरण बदला रहा। इस अवसर पर विनायक, गौरव, रिषू, यश, छोटू, राज, कल्लू, अभिमन्यु, विकास, तरूस, सत्यम, आदित्य, हनी, निहाल, इशांक, अभिषेक, आर्यन, आयांश, रौनक, अजय, अमर, आकाश आदि उपस्थित रहे।
No comments