Breaking News

भोजपुरी एलबम ‘हमें भूल गईलू ना’ की हुई शूटिंग

# भोजपुरी एलबम ‘हमें भूल गईलू ना’ की हुई शूटिंग 
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव निवासी क्षेत्रीय भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ का बेव म्यूजिक कम्पनी के बैनर तले बन रहे भोजपुरी एलबम ‘हमें भूल गईलू ना’ की शूटिंग जनपद के राजेपुर, गौराबादशाहपुर सहित अन्य रमणीय स्थलों पर की गयी जिसे देखने के लिये लोगों की भीड़ एकत्रित रही। इस मौके पर अभिनेता चन्दन ने बताया कि इस एलबम को पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गायक विपुल चौबे ने अपनी सुमधुर आवाज से संवारा है। चन्दन ने बताया मैं मुख्य किरदार में हूं। उनके साथ भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री कोमल सोनी ने भी काम किया है। साथ ही भोजपुरी अभिनेता जितेन्द्र झा मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे। एलबम के निर्देशक रजनीश चौधरी हैं तो गीत दिनेश फैशन ने दिया है जबकि संगीत असलम का है। वहीं संयोजक की भूमिका अजय कुमार की है। चन्दन सेठ ने बताया कि उनके 10 भोजपुरी व हिन्दी एलबम बनकर तैयार हैं जो एक के बाद एक रिलीज होते रहेंगे। हाल ही में रिलीज हुये एलबम ‘इ गम आखिरी ह’ काफी पसन्द की गयी। शीघ्र ही भोजपुरी फिल्म रंगीला बनारस में वह मुख्य किरदार में दिखायी देंगे जिसकी शूटिंग जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ सहित अन्य रमणीय स्थलों पर की जायेगी। इस अवसर पर पप्पू अंसारी, उमेश गुप्ता, विश्वजीत सेठ, पन्ना लाल यादव, नीरज सेठ, अनिल यादव, संध्या, सज्जन राव, पिन्कू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments