उडयन एकेडमी में मनाया गया अखण्ड भारत दिवस
# उडयन एकेडमी में मनाया गया अखण्ड भारत दिवस
जौनपुर। शाहगंज नगर के पुराना चौक स्थित उडयन एकेडमी में अखण्ड भारत दिवस मनाया गया जहां सावन महोत्सव व रक्षाबंधन भी मना। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसावल एवं विशिष्ट अतिथिगण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक पवन जी, जायसवाल महिला समाज की जिलाध्यक्ष रीता जायसवाल, जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष डा. मौलश्री चित्रवंशी, एकेडमी के मैनेजर राजेश जायसवाल, डायरेक्टर संगीता जायसवाल ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् नर्सरी से केजी तक छात्र-छात्राओं के फैंसी ड्रेस कम्प्टीशन में भगवान शंकर पार्वती, कांवरिया, चन्द्रशेखर आजाद, जवाह लाल नेहरू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में दिखाये गये। निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार प्रथम विराट जायसवाल, द्वितीय काशवी पाण्डेय, तृतीय अविशा सिंह, निध्या जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। वहीं महिला की स्वतंत्रता पर वाद-विवाद कार्यक्रम हुआ जिस पर छात्रा आलिया व सलमा ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही अतिथि को छात्राओं ने राखी बांधकर रक्षाबन्धन पर्व मनाते हुएये अपनी रक्षा का वचन लिया। एकेडमी की डायरेक्टर संगीता जायसवाल ने संचालन करते हुये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को सुनाया। अन्त में राजेश जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अनीता, आराधना, सफिया, मनीषा, सौरभ, अंकित, शुभम, बृजेश, सरिता, सिमरन, आकांशा, तसवीरा सोनी, साधना आदि उपस्थित रहे।
No comments