पर्यावरण के लिये पेड़ लगायें और जल बचायेंः रजनीश मिश्र
# पर्यावरण के लिये पेड़ लगायें और जल बचायेंः रजनीश मिश्र
जौनपुर। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये समाजवादी पार्टी के युवा नेता रजनीश मिश्र ने जगदीशपुर में पौधरोपण किया। जगदीशपुर के भुआला पट्टी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकम्प, बाढ़, सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। प्रकृति की इन आपदाओं में जानमाल का खूब नुकसान हो रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिये आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें। सड़क पर कूड़ा न फेंकें और न ही खुले में आग लगायें। कूड़ा रिसाइकल के लिये भेजें तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ जल भी बचायें। इस अवसर पर हरिकेश सिंह, विनोद शर्मा, आनन्द तिवारी, लालू यादव, मनीष मिश्रा, आशुतोष यादव, जीतू, मुकेश, मोनू आदि उपस्थित रहे।
No comments