अस्पताल के चौथे वर्षगांठ पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
# अस्पताल के चौथे वर्षगांठ पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
जौनपुर। नौपेड़वा क्षेत्र के श्याम नगर धनियामऊ बाजार में संचालित डा. एमएल गुप्ता मेमोरियल हास्पिटल एण्ड डेण्टल स्पेशलिटी सेण्टर का चतुर्थ वर्षगांठ मनाया गया। इस मौके पर एक दिवसीय मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों से सम्बन्धित डाक्टरों द्वारा जांच करके खून की जांच की गयी। शिविर में डा. उत्तम गुप्ता, डा. मंगल गुप्ता, डा. एसके श्रीवास्तव, पूर्व मेडिकल आफिसर डा. आशीष श्रीवास्तव, डा. मुकेश गुप्ता, डा. विशाल सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया। अन्त में राकेश गुप्ता ने समस्त चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
No comments