कृष्णानन्द दूबे एसीआईएफ के जिला संगठन सचिव मनोनीत
![]() |
भदोही में जिला संगठन सचिव कृष्णानन्द दूबे को मनोनयन पत्र देते एण्टी करप्शन एण्ड क्राइम इन्वेस्टीगेशन फ्रण्ट के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर तरूण शुक्ल। |
भदोही। जनपद के स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत भूआजाग प्राइमरी पाठशाला पर तैनात अध्यापक कृष्णानन्द दूबे को एण्टी करप्शन एण्ड क्राइम इन्वेस्टीगेशन फ्रण्ट (एसीआईएफ) का जिला संगठन सचिव मनोनीत किया गया। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. ईश्वर सहाय शर्मा ने किया है। इस आशय की जानकारी देते हुये राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर तरूण शुक्ल ने बताया कि संगठन का उद्देश्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, शोषण, महिलाओं का उत्पीड़न, गरीबों की भूमि भवन से सम्बन्धित शिकायतों की निष्पक्ष जांच पड़ताल कराकर शासन-प्रशासन को सूचित करना तथा पीड़ित को न्याय दिलाना है। साथ ही श्री दूबे का मनोनयन पत्र देते हुये श्री शुक्ल ने उन्हें शुभकामना देते हुये उन्हें जनहित में काम करने हेतु निर्देशित किया। वहीं भदोही सेल्स व इनकम टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव नारायण पाण्डेय, एचडीएफसी बैंक में कार्यरत नितेश तिवारी, रिलायंस जिओ के सेल्स एक्सक्यूटिव अखिलेश तिवारी, अजय पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने श्री दूबे को बधाई देते हुये फ्रण्ट हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया।
No comments