नया सबेरा डाट काम ने काटा 2 करोड़ का केक
# नया सबेरा डाट काम ने काटा 2 करोड़ का केक
जौनपुर। न्यूज पोर्टल नया सबेरा डाट काम ने हाल ही में 3 वर्ष का सफर सफलतापूर्वक तय किया है। 28 अगस्त को लगभग 3 बजे नया सबेरा डाट काम ने एक और उपलब्धि हासिल की। नया सबेरा को देश-दुनिया से लगभग दो करोड़ बार विजिट किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये नया सबेरा की पूरी टीम को हम बधाई देते हैं। निश्चित रूप से यह मेहनत का फल है। उक्त बातें वरिष्ठ पत्रकार सै. हसनैन कमर दीपू ने कही। इसके बाद पत्रकार साथियों ने एक साथ मिलकर 2 करोड़ वाला केक काटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, राजन मिश्र, मेराज अहमद, श्रीकांत श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, राजेन्द्र डाटा, सुनील यादव, अफरोज कमर, इजहार हुसैन, नीतिश, राज सैनी, कुमार नरेन्द्र, अनुपम मिश्रा, जितेन्द्र गुप्ता, शिवम तिवारी, विक्की, अहमद हसन, शेखर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दीपक जायसवाल, योगेश जायसवाल, कपिल जायसवाल, सुमित जायसवाल, विनोद शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में न्यूज पोर्टल के फाउण्डर अंकित जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुये समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments