भाई की यातना से दर-दर भटक रहा योगेश निगम
# भाई की यातना से दर-दर भटक रहा योगेश निगम
जौनपुर। योगेश निगम नामक लाचार व्यक्ति की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है जो न्याय पाने के लिये दर-दर भटक रहा है। पीड़ित के अनुसार उसके भाई सुरेश निगम ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है जो धमकी भी दे रहा है। मामला बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा स्थित हनुमान मंदिर के बगल की है जहां के पीड़ित योगेश का कहना है कि मेरा सगा भाई धोखाधड़ी से मेरे जमीन पर कब्जा कर लिया है। हालांकि उसका कहना है कि जब तक जीवित रहोगे, तब तक तुम्हारी देख-रेख करेंगे और हर महीने 3 हजार रूपये भी देंगे लेकिन पीड़ित ने कहा कि मुझे घर आने नहीं देते। मैं मंदिर में रहकर इधर-उधर से मांग करके अपना पेट भर रहा हूं। मेरी हालत गम्भीर है लेकिन मेरा भाई देखने तक नहीं आया और न ही पैसा दिया। मेरी तबियत खराब चल रही है जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र के हेमंत सेठ, दिलीप अग्रहरी, महेश मोदनवाल, आनन्द जायसवाल सहित अन्य लागों ने स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया।
No comments