परम्परागत ढंग से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
# परम्परागत ढंग से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना परिसर में परंपरागत ढंग से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया एवं एसआई सुधीर कुमार के संयुक्त संयोजन में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में थाना परिसर कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया। परिसर के मुख्य द्वार पर मनमोहक भव्य झांकी सजाई गई थी। भजन-कीर्तन के आयोजन से वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन की मधुर प्रस्तुति ‘कभी राम बनके, कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना’ सुनकर उपस्थित भक्तजन भाव विभोर हो गए। वहीं ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है’ की अनुपम प्रस्तुति से उपस्थित जन मानस मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी, उपनिरीक्षक नागेश्वर शुक्ला, सतीन्द्र तिवारी, राम विलास, राम नरायन गिरि, कमलेश वर्मा, कार्यालय प्रभारी रामविशाल, सहायक जितेन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, संगणक कार्यालय के दुर्गेश मिश्रा, पवन पाल, अजय कुमार आदि भक्तिरस में लीन रहे। थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया। एसआई सुधीर कुमार व कांस्टेबल लल्लन प्रसाद ने संयुक्त स्वर में श्रीकृष्ण की जय जयकार करके भक्ति रस का आनंद लेते हुए लोगों में प्रेम आस्था एवं भक्ति का संचार कर दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
No comments