पूविवि सहित तमाम जगहों पर हुआ फिट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
# पूविवि सहित तमाम जगहों पर हुआ फिट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
जौनपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरूवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जगह-जगह फिट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसको लेकर जगह-जगह स्वस्थ रहने के लिये लोगों ने संकल्प लिया। लोगों ने शपथ लिया कि शारीरिक, मानसिक, एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहूंगा। साथ ही अपने परिवार व परिवेश के अन्तर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों को शारीरिक, मानसिक एव आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित करूंगा। चूंकि स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन एक-दूसरे पर आश्रित हैं। इसलिये शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखूंगा। इसके लिये उचित आहार-विहार एवं विचार पर ध्यान संकेंद्रित करूंगा।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में फिट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन एवं फिट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के समन्वयक डा. सौरभ पाल एवं डा. संतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. वीडी शर्मा, डा. एसपी तिवारी, डा. प्रमोद यादव, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. चन्दन सिंह, डा. धर्मेन्द्र कुमार, डा. विनय वर्मा, डा. विवेक पाण्डेय, दिवाकर शर्मा, रमाशंकर यादव, सतीश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फूलपुर में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विद्यालय के सभी बच्चों को स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
No comments