अनुपस्थित रहने के बाद भी लगातार वेतन ले रहे दर्जनों अध्यापक
# अनुपस्थित रहने के बाद भी लगातार वेतन ले रहे दर्जनों अध्यापक
जांच में लीपापोती की शिकायत, डीएम ने पुनः दिये जांच के आदेश
जौनपुर। जनपद के सुजानगंज क्षेत्र में स्थित श्री स्वामी कृष्णानन्द इण्टर कालेज बेलवार में ज्यादातर अध्यापक अनुपस्थित रहते हैं। अपने रसूख व धन बल पर बिना विद्यालय आये ही वे वेतन ले रहे हैं। इसकी शिकायत तारापट्टी निवासी कौशलेन्द्र पाण्डेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक से की जिसके बाद सिकरारा के सहायक अध्यापक संदीप शुक्ल को जांच के लिये भेजा गया। जांचकर्ता बीते 19 जुलाई को बेलवार पहुंचे और उपस्थिति रजिस्टर की जांच कीजहां करीब एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उस वक्त प्रधानाचार्य विनय पाण्डेय ने लिखित रूप से जांच प्रभारी संदीप शुक्ल को रिपोर्ट सौंपी और ऐसे लोगों के वेतन रोकने की मांग किया लेकिन इसके बावजूद भी किसी कर्मचारी का वेतन नहीं रूका। वहीं दूसरी ओर सहायक अध्यापक हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने शिकायतकर्ता को फोन करके धमकी दिया जिससे जिससे सहमे शिकायतकर्ता श्री पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा और जिला विद्यालय निरीक्षक के जांच पर सवाल उठाया। इसको गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने जांच के लिये संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी को लिखित रूप से नामित किया।
No comments