प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में ड्रेस पाकर खिले बच्चों के चेहरे
# प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में ड्रेस पाकर खिले बच्चों के चेहरे
जौनपुर। सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क शिक्षा के तहत प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में सिकरारा के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव द्वारा बच्चों को निःशुल्क यूनीफर्म दिया गया। विद्यालय परिवार ने अपने निजी खर्च से बच्चों के लिये टाई-बेल्ट की व्यवस्था की जिसे अभिभावकों ने सराहा। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों से इस विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक परिवेश में बहुत सुधार हुआ है जिसके लिये विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह सहित तमाम शिक्षिकाएं बधाई की पात्र हैं। इसी क्रम में शिक्षक नेता अमित सिंह ने विद्यालय को हरसम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। साथ ही आईसीटी के अन्तर्गत दीक्षा एप्प के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, रवि मिश्र, संतोष सिंह, राकेश सिंह, शिवम सिंह, राजीव लोहिया, आशा प्रजापति, रीनू मौर्या, अंकिता, अवंतिका, ग्राम प्रधान विनय यादव, सेक्रेटरी प्रदीप शंकर, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष संजय राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील उपाध्याय ने किया।
No comments