Breaking News

योगी सरकार के दावे की पोल खोल रहा पड़री चौराहा

# योगी सरकार के दावे की पोल खोल रहा पड़री चौराहा
जौनपुर। महाराजगंज क्षेत्र के पड़री चौराहे पर इस समय कीचड़ व जलजमाव की स्थिति है जिसके चलते आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पूछने पर बताया कि प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया है लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। बता दें कि यह मुख्य मार्ग बंधवा बाजार-राजा बाजार को जोड़ता है। लगभग लाखों की आबादी वाल बाजा बाजार मुख्य है जहां पर  यूनियन बैंक आफ इण्डिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि है। आने-जाने वालों की काफी भीड़ रहती है लेकिन साथ ही यह भी डर लगा रहता है कि कब कोई गाड़ी आ जाय और कपड़े खराब कर दे। लोगों के अनुसार जहां योगी सरकार गड्ढा मुक्त का दावा कर रही है, वहीं प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है जिसके चलते उक्त दावे का पोल खुलता नजर आ रहा है।

No comments