घाटा मेंहदीपुर श्री बालाजी सरकार का श्रृंगारोत्सव सम्पन्न
घाटा मेंहदीपुर श्री बालाजी सरकार का श्रृंगारोत्सव सम्पन्न
भण्डारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, लगा जयकारा
जौनपुर। घाटा मेंहदीपुर श्री बालाजी सरकार (हनुमान जी) का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भण्डारा बीती रात धूमधाम से सम्पन्न हो गया। नगर के शिव कुटीर मन्दिर बलुआ घाट निकट बावनवीर हनुमान जी में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बालाजी का श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात् सुन्दर काण्ड हुआ जिसके बाद पुष्पांजलि के साथ सरकार की आरती उतारी गयी। इसके बाद भण्डारा शुरू हुआ जो देर रात तक चला। श्री संकट मोचन बालाजी सेवा समिति के बैनर तले आयोजित उपरोक्त धार्मिक अनुष्ठान में जहां हजारों भक्तों ने मत्था टेक करके आशीर्वाद लिया, वहीं प्रसाद ग्रहण करके जीवन को पुण्य के भागी बनाये। इस दौरान भक्तजनों द्वारा लगाये गये गगनचुम्बी जयकारे एवं भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में दिनेश चन्द्र गुप्ता, सरोज गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, नन्द किशोर केसरवानी, शुभम सेठ सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा। अन्त में रोहित गुप्ता ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments