Breaking News

सकारात्मक खबरों को सार्वजनिक करने में माहिर है शिराज-ए-हिन्द डॉट काम

# सकारात्मक खबरों को सार्वजनिक करने में माहिर है शिराज-ए-हिन्द डॉट कामः जगदीश राय
जौनपुर में न्यूज पोर्टल का जन्मदाता है शिराज-ए-हिन्द डॉट कामः सै. मोहम्मद मासूम
जौनपुर। शिराज-ए-हिन्द डॉट काम ने 6वीं वर्षगांठ मनायी जिसके बाबत कलेक्टेªट परिसर स्थित पत्रकार संघ भवन के सभागार में सोशल मीडिया की बढ़ती चुनौतियां विषयक गोष्ठी की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि शिराज-ए-हिन्द डॉट काम की खबर पढ़ने की रूचि में मैंने पहली बार एण्ड्राइड मोबाइल खरीदा। खबरों को सकारात्मक रूप में सार्वजनिक करने में माहिर है यह पोर्टल। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि पोर्टल समाज की बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। सोशल मीडिया के रूप में न्यूज पोर्टल मानव जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। शिराज-ए-हिन्द डॉट काम ने अपने पोर्टल के माध्यम से जनपद का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। इसी क्रम में मुख्य वक्ता इतिहासकार सै. मोहम्मद मासूम ने कहा कि जनपद में शिराज-ए-हिन्द डॉट काम इतना मशहूर क्यों है? इसको चलाने के पीछे कौन शख्स है? उसकी ईमानदारी व लेखनी इस पोर्टल की पहचान है, इसलिये यह मशहूर है। इसकी लेखनी व खबरें लाजवाब रहती हैं। जनपद में न्यूज पोर्टल के जन्मदाता के रूप में शिराज-ए-हिन्द डॉट काम कार्य कर रहा है। वर्तमान में जौनपुर के न्यूज पोर्टल के लोगों को जनपद स्तर से ऊपर उठकर विश्व स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। इस समय न्यूज पोर्टल के सामने विश्वास जीतना सबसे बड़ा चुनौती है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह न्यूज पोर्टल जनपद का सबसे पुराना पोर्टल है। सोशल मीडिया में ईमानदारी के मामले में इसकी मिशाल दी जाती है। नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के सामने तमाम बड़ी चुनौतियां है। ईमानदारी के साथ चुनौतियों को स्वीकार कर सच लिखना कठिन होता है। इसके अलावा कांग्रेसी नेता फैसल हसन, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, अधिवक्ता विकास तिवारी, शिक्षक अजय तिवारी सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, अजीत बादल, दीपक उपाध्याय, अजीत सिंह, नितिश कुमार, दीपक मिश्रा, शिक्षक नेता मो. अब्बास, दीपक सिंह, अखिलेश सिंह, ऋषि प्रकाश सिंह, संजय अस्थाना, सुधाकर शुक्ला, विरेन्द्र पाण्डेय व अजय चौबे ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अश्वनी सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुये शिराज-ए-हिन्द डॉट काम के संचालक राजेश श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments