सेण्ट जोसफ स्कूल के बच्चों ने राखी सेलीब्रेशन से समाज को दिया संदेश
# सेण्ट जोसफ स्कूल के बच्चों ने राखी सेलीब्रेशन से समाज को दिया संदेश
जौनपुर। सेण्ट जोसफ स्कूल मछलीशहर में शनिवार को राखी सेलीब्रेशन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इस दौरान बच्चों ने भाई-बहन के अटूट प्रेम बंधन का समाज में संदेश दिया। साथ ही छात्राओं ने छात्रों की कलाई में राखी बांधते हुये अपनी सुरक्षा की संकल्प लिया। छात्राओं ने छात्रों को तिलक-अक्षत लगाकर राखी बाधा तो छात्रों ने छात्राओं को उपहार दिया। इस अवसर पर प्रबन्धक नोमान खान के अलावा बच्चों में ऋतिका, प्रशंसा, वैभवी, अंशिका, इल्मा अंसारी, नम्रता, स्नेहा, वैष्णवी, काजल, प्राची, अनिष्का, कुनाल, पियूष, फरहान, निश्चल मोदनवाल सहित तमाम छात्र-छात्राओं के अलावा पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा। अन्त में प्रधानाचार्य श्रीमती तोषी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments