Breaking News

# आज पौधरोपण अति आवश्यक हो गयाः दीपचन्द सोनकर

# आज पौधरोपण अति आवश्यक हो गयाः दीपचन्द सोनकर
सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगायेंः बीडीओ
जौनपुर। पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिये आज पौधरोपण अति आवश्यक हो गया है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पौधा अवश्य लगाना चाहिये। उक्त बातें करंजाकला ब्लाक अन्तर्गत सैदपुर गड़उर में शनिवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख दीपचन्द सोनकर ने कही। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी विरभानु सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये लोगों से पौधरोपण करने की अपील किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख श्री सोनकर, बीडीओ श्री सिंह के अलावा उपस्थित तमाम लोगों ने तमाम छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्यारे लाल सोनकर, ग्राम पंचायत अधिकारी नागेन्द्र यादव, एडीओ कोआपरेटिव के.एम. राय, ग्राम प्रधान साहब लाल यादव, कल्लन चौहान, मनशेखर, राम सहाय, हुकुम, राकेश चौहान, रंग बहादुर चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments