Breaking News

# प्रमुख सचिव व डीएम ने पौधरोपण करके की अभियान की शुरूआत

# प्रमुख सचिव व डीएम ने पौधरोपण करके की अभियान की शुरूआत
जौनपुर। भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत जनपद में प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार द्वितीय तथा जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सहित शिशु कुमार चीफ प्रशासन वन विभाग ने नईगंज तिराहे पर पौधरोपण करके अभियान की शुरूआत किया। इसके पश्चात प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करंजाकला के बैजापुर गांव के गांधी उपवन एवं सिरकोनी के हौज गांव में पौधरोपण किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव ने कहा कि पयार्वरण को संरक्षित करने का दायित्व बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिये वृहद रूप से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में कुल 22 करोड़ एवं जिलें में 58 लाख पौधे लगाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाये रखने के लिये पेड़ बहुत आवश्यक है। भूगर्भ जलस्तर बड़ी तेजी से घटता जा रहा है जिसका एक कारण वृक्षों की कमी है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एपी पाठक ने बताया कि पूर्व में जनपद का लक्ष्य 59 लाख था जिसे शासन ने कम करके 58 लाख 6 हजार 642 कर दिया है। इस अवसर पर जिला उद्यान हरिशंकर राम, अधिशासी अधिकारी सदर राजकिशोर प्रसाद सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments