पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- हत्या की गयी

# पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- हत्या की गयी
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा गांव में स्थित बाग में शुक्रवार की भोर में एक युवक की लाश मिली। पेड़ में फांसी के सहारे लटकी मिली लाश की जानकारी होने पर सनसनी फैल गयी। मौके पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये जहां हपुंचे परिजनों ने हत्या करके शव लटकाये जाने की आशंका जतायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 19 वर्षीय युवक की लाश बाग में स्थित आम के पेड़ में नायलान की रस्सी से लटका पाया गया। शव जमीन से करीब 15 फुट ऊपर था। पेड़ के नीचे युवक की चप्पल, बीयर, नमकीन, कोरेक्स की शीशी पड़ी मिली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त उसी गांव के निवासी सोनू बिन्द पुत्र राममूरत के रूप में की। ग्रामीणों के अनुसार मृतक देर रात्रि गांव में ही आयोजित एक तेरहवीं में शामिल हुआ था। घर न लौटने पर रात्रि परिजनों ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला। लोगों के अनुसार सोनू का किसी से भी कोई विवाद नहीं था। जानकारी होने पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, आरक्षी अधीक्षक विपिन मिश्र, शाहगंज के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष खेतासराय विजय प्रताप सिंह सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुये कुछ देर के लिये अब्बोपुर-जैगहां मार्ग को जाम करने का प्रयास किया लेकिन समझाने-बुझाने पर वे हट गये। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या, ज्ञात नहीं हो सका लेकिन पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है।
No comments