मामूली बात पर हुये खूनी संघर्ष में एक की गयी जान, दर्जनों घायल
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बसडूंआ गांव में चकरोड से ट्रैक्टर उतारने को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक की हत्या हो गयी जबकि 3 अन्य की हालत नाजुक बतायी गयी जो जिला अस्पताल में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। इस खूनी संघर्ष में सात और लोग घायल हैं जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर में चल रहा है। वहीं तनाव को देखते हुये गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोही लाल गौतम शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर बुलवाये। आरसीसी लगे चकरोड से ट्रैक्टर उतारकर खेत जोतने के लिये लेकर जा रहे थे कि गांव के महेन्द्र गौतम चकरोड से सीधे ट्रैक्टर चालक उतारने को मना करने लगे। ग्रामीणों के अनुसार मेंही लाल ने चकरोड को काट लिया है जिससे चकरोड से खेत में ट्रैक्टर उतारने पर चकरोड पर लगी आरसीसी ईंट उखड़ गयी। मेंही लाल जबरदस्ती खेत में ट्रैक्टर उतारने लगे जिससे विवाद बढ़ गया। परिणामस्वरूप मेंही लाल की तरफ से जुटे लोग महेन्द्र पक्ष पर फरसा, कुदाल, लाठी, डण्डे आदि से हमला कर दिये। मारपीट की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दी जिस पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां महेन्द्र 45 वर्ष, राजेन्द्र, वीरेन्द्र, सुरेन्द्र की हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान महेन्द्र की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षा हेतु भेजने के साथ गांव की स्थिति को देखते हुये जवानों को तैनात कर दिया गया।
No comments