इन्दौर-पटना ट्रेन का इंजन खराब, कई ट्रेनें हुईं विलम्बित
# इन्दौर-पटना ट्रेन का इंजन खराब, कई ट्रेनें हुईं विलम्बित
जौनपुर। इन्दौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आयी खराबी के चलते जहां उसे जौनपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित पखरौली रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा, वहीं इसके चलते आधा दर्जन टेªनों के जगह-जगह रोक दिये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 19313 इन्दौर-पटना एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी हो गयी। इसके चलते उसे पखरौली रेलवे स्टेशन पर लगभग 1 घण्टा 35 मिनट तक रोकना पड़ा। इसी के चलते वाराणसी से सुल्तानपुर तक चलने वाली ट्रेन नम्बर 54262 को निरस्त किया गया, वहीं जम्मू से वाराणसी आने वाली 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन को सुल्तानपुर में खड़ी कर दी गयी। इसके चलते उपरोक्त टेªनों में सवार लोगों के अलावा यात्रा करने के लिये स्टेशनों पर खड़े यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा।
No comments