अनुच्छेद 370 हटाने से आतंकवाद का होगा खात्माः राजदेव
# अनुच्छेद 370 हटाने से आतंकवाद का होगा खात्माः राजदेव
जौनपुर। पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना इसलिये जरूरी था, क्योंकि इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पनप रहा था। इसकी वजह से राज्य में भ्रष्टाचार बेकाबू हो चुका था। राज्य का विकास बाधित हो रहा था। वहां बाहरी निवेश नहीं हो पा रहा था। इससे जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा होगा। सिकरारा क्षेत्र के बनसफा स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 व 35ए भारत के संविधान का एक प्रकार का अभिषाप था। सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। इस निर्णय से समस्त भारतवासियों के सिर का दर्द खत्म हो गया। रारी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम विधायक रहे श्री सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने और जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद पर्यटक बेफिक्र कश्मीर आ-जा सकेंगे। इससे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख दोनों जगहों पर पर्यटन बढ़ेगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले को भारत-पाकिस्तान विवाद के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताते हुये उनका मानना है कि यहां के क्षेत्रीय विवादों पर पाकिस्तान से निपटने के लिये यह फैसला अच्छी कूटनीति साबित होगा तथा इससे घाटी में घुसपैठ रूकेगी।
No comments