पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी, पीड़िता पहुंची पुलिस दरबार
# पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी, पीड़िता पहुंची पुलिस दरबार
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मनवल गांव निवासी सलमा बानो ने महिला थाने में लिखित शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी। पीड़िता के अनुसार 16 जुलाई 2012 को मुस्लिम रीति-रिवाज से मो. वसीम उर्फ पहिया निवासी मनवढ़ से उसकी शादी हुई। पति सहित ससुर इशहाक, सास शमा, ससुर के रिश्तेदार रमजान निवासी लाजीपार थाना सिकरारा द्वारा दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा। इतना ही नहीं, एक दिन गाली देते हुये जमकर पिटाई करने के बाद घर से बाहर निकाल दिया गया। मामले की जानकारी सरायख्वाजा पुलिस को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अलबत्ता एक साजिश के तहत पति मो. वसीम मुझे मुम्बई के नाला सुपारा लेकर चला गया। मुझे वहीं छोड़कर इधर घर आता-जाता रहा। इसी बीच पता चला कि वह आफरीन नामक किसी लड़की से निकाह कर लिया जिसका विरोध करने पर मुझे मारने-पीटने के साथ तलाक दे दिया। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जानमाल की धमकी भी दिया। इसी को लेकर पीड़िता ने महिला थाने पर लिखित शिकायत करते हुये उपरोक्त सभी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
No comments