प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
# प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी के निर्देश पर बीआरसी खुटहन में समस्त ब्लाक पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयार रहने का वादा किया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों की सामान्य समस्याओं को फोन से वार्ता कर करके निपटाने की कोशिश भी किया। इसी क्रम में मण्डलीय मंत्री सभाजीत यादव, जिला मंत्री भानु प्रताप राव, कोषाध्यक्ष कप्तान सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर सच्चिदानन्द तिवारी, सच्चिदानन्द यादव, प्रमोद यादव, नन्द कुमार यादव, राय साहब यादव, वीरेन्द्र गौतम, नवीन शर्मा, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, बीएस यादव, राज बहादुर सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजकुमार यादव ने किया।
No comments