Breaking News

शक्ति सीमेण्ट का बाजार में पदार्पण शीघ्रः मनीष गुप्ता

# शक्ति सीमेण्ट का बाजार में पदार्पण शीघ्रः मनीष गुप्ता
जौनपुर। बहुत जल्द ही शक्ति सीमेण्ट का प्रदार्पण जौनपुर में हो रहा है। हमारी कम्पनी ने बिना कोई समझौता किये बाजार में नयी प्रस्तुति किया है जिसे लोग खूब पसन्द करेंगे। उक्त बातें कम्पनी के मार्केटिंग हेड मनीष गुप्ता मंगलवार को नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विक्रेताओं के बीच कही। उन्होंने बताया कि क्वालिटी एवं क्वांटिटी से बिना कोई समझौता किये शक्ति सीमेण्ट बाजार में अति शीघ्र अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी। इसी क्रम में रीजनल मैनेजर राहुल दूबे ने उच्च गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुये बताया कि हम संकल्पित होकर कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध है। विक्रेता बंधुओं को शक्ति सीमेण्ट से जुड़ने के लिये एक सुनहरा अवसर मिलेगा, क्योंकि आपकी उन्नति हम सबके लिये प्रगति के बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

No comments