रामलीला समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
# रामलीला समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जौनपुर। जनपद की ऐतिहासिक पण्डित जी रामलीला समिति की बैठक सद्भावना पुल के बगल स्थित श्री नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट पर अध्यक्ष किशन लाल हरलालका की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर रामलीला मंचन हेतु गोरखपुर की पार्टी श्री मां दुर्गा रामलीला मण्डल पर सहमति बनी। वहीं सजावट व चौकी-लाग इलाहाबाद से बुलवाने पर निर्णय लिया गया। इसी क्रम में आय-व्यय प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने संतोष जताया। इस दौरान बताया गया कि इस वर्ष रामलीला आगामी 23 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक टाउन हाल के मैदान पर होगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य एवं रामलीला में विशेष सहयोग के लिये कई लोगों को सम्मानित किया गया। अन्त में समाजसेवी विशाल अग्रहरि रुद्राक्ष को श्रद्धांजलि देते हुये 2 मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल जायसवाल ने किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
No comments