रोटरी व इनर व्हील क्लब ने मनाया तीजोत्सव
# रोटरी व इनर व्हील क्लब ने मनाया तीजोत्सव
जौनपुर। नगर के गोकुल घाट पर रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने परिवार के साथ आगामी तीजोत्सव का मधुर गीतों के बीच स्वागत किया। महिलाओं द्वारा गाये गये गीतों से मानो इन्द्र देव भी प्रसन्न हो गये जो रिमझिम फुहारों से अपना आशीर्वाद प्रदान किये। इस मौके पर इनर व्हील की अध्यक्षा सुनीता सिंह ने तीज की महत्ता के बारे में बताया। साथ ही कहा कि सुहागिन महिलाओं के लिये तीज किस प्रकार से संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य एवं मनीष गुप्ता ने सपरिवार सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान महिलाओं व पुरूषों के बीच अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने किया। अन्त में सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. शैलेश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, रविकांत जायसवाल, सन्दीप पाण्डेय, अनिल गुप्ता, शशांक सिंह, आशीष तिवारी, संजय बैंकर, देवेन्द्र सिंह, श्याम वर्मा, प्रदीप सेठ, आरएन सिंह, कपिल गुप्ता, संजय जायसवाल, शशांक श्रीवास्तव, आशीष चौरसिया, धर्मेन्द्र सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments