पुल निर्माण संघर्ष समिति ने केराकत व जफराबाद विधायक को सौंपा ज्ञापन
# पुल निर्माण संघर्ष समिति ने केराकत व जफराबाद विधायक को सौंपा ज्ञापन
जौनपुरं जनपद का चार ऐसा पुल जो पिछले 9 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। पिलर खड़ा है लेकिन बाकी काम पूरा कब होगा, यह कोई नहीं जानता? क्योंकि एक-दो नहीं, तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल गये लेकिन पुल की सूरत नहीं बदली। हम बात कर रहे हैं गोमती नदी के वीरमपुर-भडे़हरी घाट, मई-पसेवां घाट और धनेजा घाट तथा धर्मापुर-अखड़ो देवी घाट पर निर्माणाधीन पुल की जिसकी आधारशिला बसपा सुप्रीमो मायावती के शासनकाल में पड़ी लेकिन काम न सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 5 साल के कार्यकाल में पूरा हुआ और न ही सबका साथ सबका विकास के नाम पर सत्ता में आयी योगी सरकार ने अब तक पूरा कराया। योगी सरकार भी अपना आधा कार्यकाल लगभग पूरा कर चुकी है लेकिन पुल अधूरा का अधूरा ही है। पिछले दिनों पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बाद राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। उसी क्रम में पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को डा. हरेन्द्र सिंह विधायक जफराबाद व दिनेश चौधरी विधायक केराकत को पुल निर्माण के लिये मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित ज्ञापन दिया। समिति ने कहा कि हम पुल के निर्माण के लिये आन्दोलन करने की तैयारी में हैं लेकिन उससे पहले एक बार फिर से अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटा लेना चाहते हैं। हम इस उम्मीद में यह पत्रक सौंपे कि हमारी गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक जरूर पहुंचेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में विकास तिवारी, अतुल सिंह, आलोक राय, सूरज सिंह, संजय सोनकर, गोपाल, अभय सिंह, अक्षय चौरसिया, सोनू रजक, निर्भय, जैकी समेत तमाम युवा मौजूद रहे।
No comments