सद्भावना क्लब ने 260 मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
# सद्भावना क्लब ने 260 मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
जेएनपी फोटो 10
जौनपुर। सद्भावना क्लब के तत्वावधान में शिया इण्टर कालेज के सभागार में 24वां मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित की गयी। इस दौरान 260 मेधावी बच्चों को मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीन विधि संकाय डा. पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों को लगन व परिश्रम से अपनी पढ़ाई करना होगा तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक नजमुल हसन व विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश पाण्डेय प्रधान हरदीपुर ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद सृष्टि गुप्ता ने मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने ईश वन्दना के साथ संस्था का परिचय दिया। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक डा. अलमदार नजर ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत संस्थाध्यक्ष ऋषिकेश दूबे ने किया तो सचिव चन्द्रशेखर गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक आशुतोष शर्मा व पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव, नरसिंह अवतार जायसवाल, डा. सत्य राम प्रजापति, शारदा प्रसाद जायसवाल, आशीष गुप्ता, श्रवण साहू, कैलाश मौर्या, सुधीर मौर्या, महेन्द्र प्रताप यादव, संजीव मिश्र, गौरव द्विवेदी, रवि पाण्डेय, सूरज यादव आदि उपस्थित रहे।
जेएनपी फोटो 10
No comments